शेयर मंथन में खोजें

आईआरसीटीसी (IRCTC) के आईपीओ (IPO) को मिले 111 गुना से अधिक आवेदन

राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली भारतीय रेल (Indian Rail) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्प (Indian Railway Catering and Tourism Corp) या आईआरसीटीसी के आईपीओ (IPO) को निवेशकों की ओर से धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली।

इश्यू को 111 गुना से अधिक आवेदन मिले हैं। आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर को खुल कर 03 अक्टूबर को बंद हुआ। आईआरसीटीसी के 645 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 315-320 रुपये का रखा गया था।
बता दें कि इश्यू में रखे गये 2.016 करोड़ शेयरों के मुकाबले निवेशकों की ओर से 2225.29 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। इनमें योग्य संस्थागत निवेशकों के आरक्षित हिस्से को 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 354.51 गुना, खुदरा निवेशकों के हिस्से को 14.36 गुना और कर्मचारियों के हिस्से को 5.74 गुना आवेदन भेजे गये।
गौरतलब है कि अप्रैल 2017 में केंद्र सरकार ने पाँच रेलवे कंपनियों की लिस्टिंग को मंजूरी दी थी, जिनमें इरकॉन इंटरनेशनल, राइट्स, रेल विकास निगम, आईआरएफसी और आईआरसीटीसी शामिल हैं। इनमें से इरकॉन इंटरनेशनल और राइट्स वित्त वर्ष 2018-19 में बाजार में अपनी शुरुआत कर चुकी हैं।
डीबीआई कैपिटल मार्केट, एसबीआई कैपिटल मार्केट और यस सिक्योरिटीज पर आईपीओ के प्रबंधन की जिम्मेदारी है। आईपीओ के बाद आईआरसीटीसी में सरकार की करीब 12.5% हिस्सेदारी घट जायेगी।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आईआरसीटीसी के आईपीओ में आवेदन की सलाह दी थी। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"