शेयर मंथन में खोजें

सीएसबी बैंक (CSB Bank) को मिली आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी

सीएसबी बैंक (CSB Bank) को आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

बैंक ने अगस्त में सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था। 01 अक्टूबर को सेबी ने सीएसबी को "ऑब्जर्वेशंस" दी, जो कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने वाली प्रत्येक कंपनी के लिए हासिल करना जरूरी है।
बैंक की योजना आईपीओ से 400 करोड़ रुपये जुटाने की है। इश्यू में 30 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ 370 करोड़ रुपये के 1.98 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे।
सीएसबी बैंक, पूर्व में सीरियन कैथोलिक बैंक (Catholic Syrian Bank), के प्रमोटर कनाडा में स्थित अरबपति प्रेम वत्स (Prem Watsa) हैं। यह बैंक भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक है। इसका इतिहास करीब 98 साल पुराना है। आईआईएफएल (IIFL) और ऐक्सिस कैपिटल (Axis Capital) सीएसबी बैंक का आईपीओ इश्यू संभालेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 2015 में भी सीएसबी ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था, मगर बैंक कभी आईपीओ नहीं लाया। यह इश्यू भारत में एक दुर्लभ वाणिज्यिक बैंकिंग आईपीओ और अगस्त 2016 के अंत में सूचीबद्ध हुए आरबीएल बैंक के बाद पहला होगा। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"