शेयर मंथन में खोजें

चाल मजबूत, छोटी-मोटी मुनाफावसूली से चिंता नहीं

राजीव रंजन झा : इस छोटे कारोबारी हफ्ते में मंगलवार और गुरुवार की शानदार छलांगों के बाद आज शुक्रवार की सुबह बाजार थोड़ा सुस्ताने में लगा है।

लेकिन निश्चित रूप से इन दो दिनों की तेजी से बाजार का मिजाज बदला है और उत्साह लौटा है। इस उत्साह के बीच निफ्टी अगर 5978 के अपने लक्ष्य की ओर बढ़े तो कोई आश्चर्य नहीं। निवेश मंथन पत्रिका में अपने लेख में मैंने नवंबर की शुरुआत में लिखा था कि निफ्टी का अगला स्वाभाविक लक्ष्य 5978 है।
दरअसल अक्टूबर के पहले हफ्ते में निफ्टी ने जब 5815 पर शिखर बनाया, उससे पहले भी उसकी चाल ऐसे ही संकेत दे रही थी। उस समय तो बाजार की चाल देख कर लग रहा था कि दशहरा-दीपावली तक ही निफ्टी 6000 के स्तर को छू सकता है। लेकिन वहाँ बाजार अटक गया और अक्टूबर की शुरुआत से लेकर नवंबर के अंत तक यानी करीब पौने दो महीने तक बाजार एक दायरे में फँसा रहा। यह दायरा जिस कदर छोटा और सपाट था, उससे स्पष्ट था कि जब यह इस दायरे से बाहर निकलेगा, एक विस्फोटक उछाल मिलेगी। हमें कुछ वैसा ही होता दिखा है इस हफ्ते की चाल में।
एक बार फिर से बाजार ने ऐसे मौके पर नयी चाल पकड़ी, जब बाजार में ज्यादातर लोग नाउम्मीद होने लगे थे। इस उछाल ने सबको चौंकाया है और शायद ज्यादातर लोग इसका फायदा उठाने के लिए तैयार नहीं थे। बाजार इसी तरह छकाता है।
लेकिन क्या यह इस बार अपने स्वाभाविक लक्ष्य तक जायेगा? कहीं यह एक बार अक्टूबर के पहले हफ्ते तरह चकमा तो नहीं देगा? किसे पता! लेकिन हम बाजार की दिशा को समझने के लिए अपने कुछ पैमाने रख सकते हैं। निफ्टी छोटी अवधि के तमाम सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) स्तरों से ऊपर आ गया है और 50 दिनों के एसएमए को भी पार कर चुका है। इसलिए जब तक निफ्टी कम-से-कम 10 दिनों के एसएमए के नीचे न जाये, तब तक इस तेजी का क्रम टूटने की चिंता नहीं करें और इस उछाल के साथ चलते रहें।
आज सुबह ऊपरी स्तरों से निफ्टी थोड़ा जरूर फिसला, लेकिन लाल निशान में जाने से यह हिचक रहा है। अगर दो दिनों में इतनी अच्छी उछाल के बावजूद अगर मुनाफावसूली का दबाव ज्यादा नहीं बन पा रहा, तो यह भी बाजार की चाल मजबूत रहने का संकेत है। दैनिक चार्ट पर ऊपरी शिखर ऊपरी तलहटी बनने का क्रम जब तक न टूटे, तब तक छोटी-मोटी मुनाफावसूली के आने से परेशान न हों। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"