शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) ने 6130 तोड़ा तो खतरा बढ़ेगा

राजीव रंजन झा : बाजार में इस बात की चर्चा मुझे सुनने को नहीं मिली कि क्या अरसे बाद प्रधानमंत्री का पत्रकार सम्मेलन होने और उससे ठीक पहले बाजार के लुढ़ने के बीच कोई संबंध है, मगर शुक्रवार को बड़े दिलचस्प ढंग से यह पत्रकार सम्मेलन पूरा होने के साथ ही बाजार दिन के निचले स्तर से कुछ सँभलता हुआ भी नजर आया।
आप कह सकते हैं कि इन दिनों शायद राजनीतिक हलचल पर मेरी नजर ज्यादा है और हर बात में मुझे राजनीति दिखने लगी है। लेकिन ऐसा क्यों नहीं कहा जा सकता कि गुरुवार को बाजार इस आशंका में घिर गया कि पता नहीं प्रधानमंत्री अपने इस पत्रकार सम्मेलन में क्या घोषित करने वाले हैं, और जब शुक्रवार को इस सम्मेलन में से कोई घबराने वाली बात नहीं निकली तो बाजार ने राहत की साँस ले ली?
बाजार केवल इसी अंदेशे से नीचे आया था, या इसने नीचे की चाल पकड़ने का मन बनाया है, यह बात इस हफ्ते साफ होने की उम्मीद की जा सकती है। फिलहाल आपकी अनुमति हो तो मैं जरा शुक्रवार के समर्थन स्तर को ठीक ढंग से समझने के लिए आपकी तारीफ ले लेता हूँ। शुक्रवार की सुबह मैंने राग बाजारी में लिखा था कि निफ्टी (Nifty) के लिए दिसंबर मध्य से अब तक 6130-6358 की उछाल  की 61.8% वापसी के स्तर 6217 के नीचे अटकना खतरनाक होगा और इसके नीचे तात्कालिक समर्थन स्तर 80% वापसी यानी 6175 पर होगा। सुबह बाजार खुलते ही 6217 के सहारे नीचे नजर आया और इसके नीचे ही अटका रहा। सुबह इसे 6210 के पास ही बाधा मिलती रही और धीरे-धीरे फिसलते हुए यह 6171 के निचले स्तर तक चला गया। वहाँ से यह वापस पलटा, यानी 6175 का जो सहारा था, वह कारगर साबित हुआ। दोपहर बाद सँभलते हुए यह अंत में 6221 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और उसके पास ही 6211 पर बंद हुआ। 
इस तरह शुक्रवार को निफ्टी 6130-6358 की 61.8% वापसी के स्तर 6217 के ही ठीक नीचे खड़ा हो गया है। आज देखना होगा कि यह इसके ऊपर निकलने की कोशिश करता है या इसी के नीचे फिर अटक जाता है। अगर यह 6217 पार नहीं कर पाया तो अगले झटके में यह 6175 के भी नीचे जाकर 6130 की पिछली तलहटी को छूने का प्रयास करेगा। वहीं 6217 के ऊपर निकल पाने पर हमें 50% वापसी के स्तर 6244, 38.2% वापसी के स्तर 6271 और 23.6% वापसी के स्तर 6304 पर नजर रखनी होगी। ये स्तर ऊपर बाधाओं के काम करेंगे। अगर यह मोटे तौर पर 6300 के ऊपर निकलता नजर आये, तभी नकारात्मक रुझान कटने की उम्मीद बन पायेगी। 
वहीं आने वाले दिनों में अगर निफ्टी 6130 के नीचे गया तो जैसा मैंने शुक्रवार को भी लिखा था, यह न केवल छोटी अवधि, बल्कि मध्यम अवधि के लिए भी बाजार की दिशा नीचे होने का एक स्पष्ट संकेत होगा, क्योंकि इससे अगस्त 2013 के बाद से लगातार ऊपरी तलहटियाँ बनने का सिलसिला टूट जायेगा। हालाँकि दिसंबर के शिखर 6415 से 6130 तक 285 अंक की पिछली गिरावट की बराबरी 6358 के ताजा शिखर से करने पर निफ्टी का स्वाभाविक लक्ष्य 6073 का बनता है। 
लेकिन निफ्टी 6130 के नीचे जाने पर केवल 6073 के इस लक्ष्य को छू कर ही थम जाये और इसके नीचे न जाये, इसकी उम्मीद हल्की रहेगी। 
दरअसल 6130 के नीचे जाने पर कई सारी नकारात्मक बातें चार्ट पर दिखने लगेंगी। न केवल इसकी ऊपरी तलहटियाँ बनने का सिलसिला टूटेगा, बल्कि 6415 के बाद 6358 का निचला शिखर बनने की भी पुष्टि हो जायेगी। इसके अलावा निफ्टी इस समय ही अपने 10 और 20 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे आ चुका है। अभी 10 एसएमए 6275 पर और 20 एसएमए 6255 पर है। शुक्रवार को इसने 50 एसएमए (6191) को भी तोड़ा, हालाँकि अंत में इसके ऊपर लौट गया। आने वाले सत्रों में इसका फिर से 50 एसएमए के नीचे जाना खतरनाक होगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"