शेयर मंथन में खोजें

एफआईआई का रिकॉर्ड निवेश सकारात्मक : नितेश चंद (Nitesh Chand)

बाजार में अब मजबूत चाल का चरण आ गया है, इसलिए अनुमानों से कहीं पहले ही यह ऊपरी स्तरों को हासिल कर सकता है।

हालाँकि विदेशी बाजारों से नकारात्मक रूप से चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। इसके लिए चिंता यह भी है कि सरकार को अपनी नीतियाँ लागू करने में देरी हो सकती है। हालाँकि सकारात्मक यह है कि भारतीय बाजार ने लंबी अवधि की ऊपरी चाल के लिए मजबूत आधार बना लिया है। ऊपरी स्तरों पर निवेशकों की सहभागिता में धीरे-धीरे वृद्धि से संकेत मिलता है कि लोगों में विश्वास बढ़ रहा है। एफआईआई का रिकॉर्ड निवेश सकारात्मक रुझान बनने को पुष्ट कर रहा है। नितेश चंद, रिसर्च प्रमुख, साइक्स ऐंड रे इक्विटीज (Nitesh Chand, Research Group, psychs & Ray Equities)

(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"