बाजार के लिए मेरा नजरिया सकारात्मक है। इस समय भाजपा को विभिन्न राज्यों में जीत मिलना बाजार के लिए सकारात्मक है।
अगले 12 महीनों में भारतीय बाजार की चाल वैश्विक बाजारों की तुलना में बेहतर ही रहेगी। आने वाले छह महीनों में बाजार की नजर भारत की विकास दर पर सबसे ज्यादा रहेगी। इस समय बैंक, आईटी और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र अगले 12 महीनों के लिए अच्छे लग रहे हैं, जबकि रियल एस्टेट क्षेत्र कमजोर रहने की संभावना है। प्रकाश गाबा, सीईओ, जीऐंडजी फाइनेंशियल एडवाइजर्स (Prakash Gaba, CEO, G&G Financial Advisors)
(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2015)