हम अब भी काफी मजबूत तेजी के दौर में हैं। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी अब भी ऊपरी शिखर (हायर टॉप) और ऊपरी तलहटयाँ (हायर बॉटम) बना रहा है।
मेरा मानना है कि तेजी का यह दौर 10,200 तक जारी रहेगा। इसलिए जब तक निफ्टी 200 दिनों के ईएमए (अभी लगभग 7600) को काट कर इसके नीचे न बंद हो, तब तक कोई सुधार (करेक्शन), यानी गिरावट आने पर उसे खरीदारी का अच्छा मौका समझना चाहिए। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2015)