MCX Gold Price Analysis: MCX GOLD में क्या करें निवेशक?
Expert Shomesh Kumar: सोने को एक बार में जितना चलना था, उतना चल चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों की वजह से जारी असमंंजस का लाभ सोने के भाव को अप्रैल तक मिल सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि सोने का चल चुका है और इसमें काफी खिंचाव भी आ चुका है।