बाजार में अपट्रेंड जारी रहने के संकेत, अहम स्तरों पर कर सकते हैं खरीदारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह मानक सूचकांक ने लगातार छठे दिन सकारात्मक तेजी जारी रहने के साथ ही निफ्टी 308 ऊपर, जबकि सेंसेक्स 1079 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।