ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार को एकदिनी कारोबार के लिए किरी इंडस्ट्रीज (Kiri Industries), जिंदल पॉली फिल्म (Jindal Poly Film), ल्युपिन (Lupin), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने किरी इंडस्ट्रीज (183.70) को 200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 175.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं जिंदल पॉली फिल्म (480.50) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 500.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 466.00 रुपये होगा। ल्युपिन(1506.55) को 1535.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 1488.00 रुपये का है।
टाटा मोटर्स (375.10) के लिए राजेश अग्रवाल ने 385.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 369.00 रुपये का है। उन्होंने वोरहार्ट (950.50) को 975.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 942.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2016)
Add comment