ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless), टाटा स्टील (Tata Steel), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) और एस्कॉर्ट्स (Escorts) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने महाराष्ट्र सीमलेस (198.40) को 210.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 192.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं टाटा स्टील (328.45) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 340.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 320.00 रुपये होगा। सेंचुरी टेक्सटाइल्स (80.10) को 610.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 565.00 रुपये का है।
डेल्टा कॉर्प (74.30) के लिए राजेश अग्रवाल ने 78.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 72.00 रुपये का है। उन्होंने एस्कॉर्ट्स (150.30) को 160.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 145.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 अ्रैप्रल 2016)
Add comment