उन्होंने अरबिंदो फार्मा (803.25) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 814, 819 और 824 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 788.00 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने टाटा मोटर (1083) के शेयर भाव में हल्की बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 405, 402 और 398 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 416.50 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment