उन्होंने ऐक्सिस बैंक (462.45) के शेयर भाव में हल्की बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 459, 457 455 और 454 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 467.00 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (853.40) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 859, 863 और 869 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 845.00 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment