ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए मवाना शुगर्स (Mawana Sugars),फोनिक्स लैम्प्स (Phoenix Lamps), गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports), कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) और आईडिया सेलूलर (Idea Cellular) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने मवाना शुगर्स (53.55) को 58.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 51.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं फोनिक्स लैम्प्स (125.25) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 135.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 120.00 रुपये होगा। गोकलदास एक्सपोर्ट्स(121.85) को 133.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 115.00 रुपये का है।
कर्नाटक बैंक (134.90) के लिए राजेश अग्रवाल ने 143.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 130.00 रुपये का है। उन्होंने आईडिया सेलूलर (106.00) को 110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 103.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment