
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मानक सूचकांक निफ्टी 50 2 दिनों की सुस्ती के बाद वापसी करते हुए 0.7% की तेजी के साथ 23,332 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज एफएमसीजी और आईटी स्टॉक में लाभ से प्रेरित एक व्यापक आधार पर रिकवरी थी। आरबीआई के अप्रैल 2025 में 80,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदने की घोषणा के बाद भारतीय बॉन्ड यील्ड में गिरावट के परिणामस्वरूप बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला है।
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत अमेरिका द्वारा आज रात से पारस्परिक टैरिफ लगाने से पहले भारत कथित रूप से अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार सौदे के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) पर सहमत हो गया है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में क्रमश: 1.6% और 1.1% की बढ़त के साथ व्यापक बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा।
सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, साथ ही निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सर्वाधिक बढ़े, इनमें क्रमश: 3.6% और 2.5% की उछाल आयी। बाजार में आशावाद मुख्यत: इस उम्मीद से प्रेरित था कि टैरिफ का घरेलू अर्थव्यवस्था पर मामूली असर रहेगा।
इसके अलावा, मार्च के लिए भारत के विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई 8 महीनों के उच्च स्तर 58.1 के स्तर पर आया है, जिससे बाजार सकारात्मक धारणा को समर्थन मिला है। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी राष्टपति ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ पर फैसले का इंतजार कर रहे निवेशक हाशिये पर हैं। कल भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता रहने का अनुमान है, क्योंकि वे वैश्विक बाजार की प्रारंभिक प्रतिक्रिया से संकेत लेते हुए टैरिफ घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देंगे।
(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment