ल्युओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार को एकदिनी कारोबार के लिए ल्युपिन (Lupin), वेदांत (Vedanta), आंध्र शुगर्स (Andhra Sugars), आरपीपी इन्फ्रा (RPP Infra) और आईटीसी (ITC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ल्युपिन(1655.75) को 1700.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1623.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं वेदांत (143.25) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 147.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 141.00 रुपये होगा। आंध्र शुगर्स(264.85) को 277.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 257.00 रुपये का है।
आरपीपी इन्फ्रा (175.65) के लिए राजेश अग्रवाल ने 182.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 172.00 रुपये का है। उन्होंने आईटीसी (246.50) को 252.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 243.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2016)
Add comment