ल्युओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार को एकदिनी कारोबार के लिए एचडीआईएल (HDIL), ब्रूक्स लैब (Brooks Lab), पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries), आईएल ऐंड एफएस ट्रांसपोर्ट (ILandFS Transport) और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एचडीआईएल (105.25) को 110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 103.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं ब्रूक्स लैब (101.65) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 108.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 98.00 रुपये होगा। पेन्नार इंडस्ट्रीज (46.30) को 50.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 44.00 रुपये का है।
आईएल ऐंड एफएस ट्रांसपोर्ट (85.20) के लिए राजेश अग्रवाल ने 89.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 83.00 रुपये का है। उन्होंने सन फार्मा(777.50) को 790.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 770.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)
Add comment