तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 26 दिसंबर के एकदिनी कारोबार में डीएलएफ (DLF), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) और टाटा पावर (Tata Power) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने डीएलएफ को 245/244 के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 247, 248.50 और 250-52. रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 242 रुपये रखें।
इंटरग्लोब एविएशन को 1179/1175 रुपये के करीब खरीदें और 1199, 1208-20 और 1230 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,155 रुपये पर रखें।
टाटा पावर को 92/91 रुपये के करीब खरीदें और 94, 95.50 और 96/97 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी का कहना है कि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 89 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment