तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 27 दिसंबर के एकदिनी कारोबार में डीएलएफ (DLF), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), जस्ट डायल (Just Dial) और वेदांत (Vedanta) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने डीएलएफ को 252/253 के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 255, 256.50 और 258/59.. रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 249 रुपये रखें।
इंटरग्लोब एविएशन को 1201/1195 रुपये के करीब खरीदें और 1218, 1230 तथा 1240 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,175 रुपये पर रखें।
जस्ट डायल को 523/520 रुपये के करीब खरीदें और 532, 537 और 545-550 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी का कहना है कि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 510 रुपये पर रखें।
वेदांत को 321/320 रुपये के करीब खरीदें और 324, 326 और 328 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी का कहना है कि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 317 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment