ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए हिंदुस्तान ऑयल (Hindustan Oil), जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy), जैन इरिगेशन (Jain Irrigation), ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) और कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान ऑयल(151.80) को 160.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 146.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी(95.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 100.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 92.00 रुपये होगा। जैन इरिगेशन(139.40) को 146.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 134.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने ग्रेन्यूल्स इंडिया (146.75) को 155.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 141.00 रुपये का है। उन्होंने कैपिटल फर्स्ट(835.70) को 862.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 812.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment