ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा ग्लोबल (Tata Global), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare), ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) और इन्फोसिस (Infosys) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा ग्लोबल (325.75) को 338.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 316.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आईसीआईसीआई बैंक (317.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 327.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 311.00 रुपये होगा। कैडिला हेल्थकेयर (448.55) को 459.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 441.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने ग्रेन्यूल्स इंडिया (144.10) को 152.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 138.00 रुपये का है। उन्होंने इन्फोसिस (1078.45) को 1105.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1054.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)
Add comment