ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए हेक्सावेयर टेक (Hexaware Tech), जस्ट डायल (Just Dial), जिंदल स्टील (Jindal Steel) के शेयर खरीदने और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) तथा मैरिको (Marico) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने हेक्सावेयर टेक (351.90) को 363.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 343.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जस्ट डायल (451.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 468.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 438.00 रुपये होगा। जिंदल स्टील (250.25) को 260.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 242.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने मारुति सुजुकी (8634.05) को 8480.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 8770.00 रुपये का है। उन्होंने मैरिको (302.90) को 293.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 309.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment