शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड वाले बाजार में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली, निफ्टी, सेंसेक्स सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार के लिए अच्छा दिन रहा। उतार चढ़ाव वाले कारोबार के बीच डाओ जोंस 50 अंक ऊपर बंद हुआ।

 नैस्डैक में 0.8% का उछाल देखा गया। नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। जापान का येन 38 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 79,231 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,856 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,056 का निचला स्तर तो 24,236 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.04% या 35 अंक गिर कर 79,441 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.07% या 18 अंक गिर कर 24,124 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,996 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,828 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.77% या 406 अंक गिर कर 52,168 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 100 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 400 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 660 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 85 अंक और निफ्टी मिडकैप में करीब 440 अंकों की गिरावट देखने को मिली। नुवामा का आईटी सेक्टर पर भरोसा बढ़ने से जिन सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी दिखी।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो रहा जिसमें कंपनी को एक बड़े ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर में 2.80% तक की तेजी दिखी। वहीं विप्रो 1.94%,इन्फोसिस 1.90% और एचडीएफसी बैंक (HDFC) 1.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस रहा जिसमें 3.40% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा भारती एयरटेल का शेयर 2.50% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं टाटा मोटर्स 2.20% और इंडसइंड बैंक 1.85% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पेपर शेयर रहे जिसमें जेके पेपर में 20% की तेजी दिखी। वहीं डीसीएक्स सिस्टम को लार्सन ऐंड टूब्रो से ऑर्डर मिलने से शेयर में 14% तक का बड़ा उछाल दिखा। इसके अलावा मार्केट रेगुलेटर सेबी की ओर से ब्रोकिंग चार्ज को एकसमान लेने के आदेश के कारण ब्रोकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एंजेल वन के शेयर में
8.60% तक का नुकसान दिखा। वहीं अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में कोटक बैंक का नाम अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़ने से शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 2.05% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें ऑलकार्गो गति रहा जिसमें 11.22% की गिरावट देखने को मिली। वहीं मैक्स हेल्थकेयर 4.60%, कैनफिन होम्स 4% और पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल 3.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें जीएम ब्रुवरीज 20%, राणे होल्डिंग 13%, गोदरेज एग्रोवेट 7.7% और वेस्ट कोस्ट पेपर 7.30% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 2 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"