एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (21 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए जस्ट डायल (Just Dial), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty), एडीएफ फूड्स (ADF Foods), कोपरन (Kopran) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जस्ट डायल (597.95) को 630 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 574 रुपये पर रखने के लिए कहा है। ओबेरॉय रियल्टी (457.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 495 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 429 रुपये होगा। एडीएफ फूड्स (425.75) को 444 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 414 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने कोपरन (118.75) को 124 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 115 रुपये का है। उन्होंने टेक महिंद्रा (849.85) का शेयर 874 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 833 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2020)
Add comment