आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (27 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) और मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए जिंदल स्टेन्लेस (Jindal Stainless), इंडियन बैंक (Indian Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 14,440-14,465 के दायरे में खरीद कर 14,503-14,554 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 14,398 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि जुबिलेंट फूडवर्क्स को 2,888-2,894 के दायरे में खरीद कर 2,914.60-2,941 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2864.40 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में मैक्स फाइनेंशियल के लिए सलाह दी है कि इसे 879-883 के दायरे में खरीदें और 889.40-898 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 872.40 रुपये होगा।
जिंदल स्टेन्लेस को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 81-84 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 93 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 76 रुपये का है। साथ ही इंडियन बैंक को भी इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 107-110 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 120 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 101 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2021)
Add comment