एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (28 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), हिकाल (Hikal), दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), सेंचुरी प्लाईबोर्डस (Century Plyboards) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान कॉपर (152.35) को 162 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 145 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हिकाल (250.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 270 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 235 रुपये होगा। दीपक नाइट्राइट (1,782.55) को 1,840 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,735 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सेंचुरी प्लाईबोर्डस (339.80) को 354 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 329 रुपये का है। टाटा मोटर्स (301.50) का शेयर 310 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 294 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2021)
Add comment