एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (24 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure), हिमाद्री स्पेशियलिटी (Himadri Speciality), क्रिएटिव पेरीफेरल्स (Creative Peripherals), इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) और टीटागढ़ वैगन्स (Titagarh Wagons) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (163.20) को 175 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 154 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हिमाद्री स्पेशियलिटी (59.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 65 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 56 रुपये होगा। क्रिएटिव पेरीफेरल्स (141.05) को 154 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 133 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इन्फीबीम एवेन्यूज (54.45) को 59 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 51 रुपये का है। टीटागढ़ वैगन्स (64.15) का शेयर 68 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 61 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 जून 2021)
Add comment