आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (24 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के शेयर खरीदने और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,630-15,655 के दायरे में खरीद कर 15,693-15,744 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,589 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर को 2,475-2,480 के दायरे में खरीद कर 2,498-2,519 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,920.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए सलाह दी है कि इसे 466-468 के दायरे में बेचें और 462.80-458.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 471.30 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 जून 2021)
Add comment