एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (22 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks), हैवेल्स इंडिया (Havells India), टीवी 18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) और तानला प्लेटफार्म्स (Tanla Platforms) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (265.95) को 275 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 258 रुपये पर रखने के लिए कहा है। जुबिलेंट फूडवर्क्स (3,064.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 3,125 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 3,015 रुपये होगा। हैवेल्स इंडिया (1,103.40) को 1,148 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,070 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टीवी 18 ब्रॉडकास्ट (40.80) को 45 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 38 रुपये का है। तानला प्लेटफार्म्स (964.85) का शेयर 955 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 938 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 जुलाई 2021)
Add comment