आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (11 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) और चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertiliser) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,950-17,982 के दायरे में खरीद कर 18,013-18,063 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,911रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 501-503 के दायरे में खरीद कर 507.30-512.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 496.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में चंबल फर्टिलाइजर्स के लिए सलाह दी है कि इसे 430.50-431.50 के दायरे में खरीदें और 435.30-439.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 426.70 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2022)
Add comment