एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (05 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), गुजरात मिनरल डेवलपमेंट (Gujarat Mineral Development), इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas), मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ग्रेफाइट इंडिया (541.85) को 560 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 524 रुपये पर रखने के लिए कहा है। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट (198.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 208 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 190 रुपये होगा। इंद्रप्रस्थ गैस (391.95) को 404 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 380 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (2,231.50) को 2,300 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,165 रुपये का है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (106.40) का शेयर 112 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 102 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2022)
Add comment