शेयर मंथन में खोजें

बुधवार, 14 जून के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह

इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (14 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil) और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) बेचने जबकि एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्‍स (Sensex) को खरीदने की सलाह दी है।

अनुज गुप्ता ने सोने (59500) को 58900 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 59850 रुपये पर रखने के लिए कहा है। चांदी (72700) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 71500 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस ब‍िकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 72450 रुपये होगा।

उन्होंने एमसीएक्स कॉपर (723) को 735 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा है। इसमें स्टॉप लॉस का स्तर 717 रुपये का है। एमसीएक्स क्रूड ऑयल के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 5700 रुपये में बेचें और 5400 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 5850 रुपये का है। 

अनुज गुप्ता ने निफ्टी को 18650 रुपये पर 18880 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 18550 रुपये पर रखने के लिए कहा है। उन्होंने बैंक निफ्टी (43950) को 44400 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा है। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 43700 रुपये का है।

आज सेंसेक्‍स (62800) के लिए उन्‍होंने सलाह दी है क‍ि इसे 63500 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने (स्‍टॉप लॉस) का स्‍तर 62400 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

उन्होंने डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (82.50) को 82.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 82.75 रुपये का है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"