आज सिप्ला, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा स्टील में करें कारोबार : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (28 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में सिप्ला (Cipla), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में कारोबार करने की सलाह दी है।