तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में टाटा स्पॉन्ज आयरन (Tata Sponge Iron), कैपिटल फर्स्ट (Capital First), वोल्टास (Voltas) और पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने टाटा स्पॉन्ज आयरन (609) को अभी थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 595-588 रुपये के ऊपर बना रहता है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 624, 638,652,660, 670 और 685 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 578 रुपये पर रखने की सलाह है। उन्होंने कैपिटल फर्स्ट (496) को भी अभी थोड़ा खरीदने की सलाह दी है और अगर यह शेयर 485-480 रुपये के ऊपर बना रहता है तो इसमे हल्की गिरावट आने पर इसे और खरीदने और छोटी अवधि के लिए होल्ड करने के लिए कहा है। सिमी ने इसके लिए 507, 515, 525, 530, 545, 555 और 570 रुपये का लक्ष्य दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 468 रुपये पर होगा। सिमी ने वोल्टास (334.55) को भी अभी थोड़ी मात्रा में खरीदने के लिए कहा है और अगर यह 325 रुपये के स्तर के ऊपर बना रहता है तो इसे थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। उन्होंने पीएनसी इन्फ्रा (555) को भी थोड़ी मात्रा में खरीदने के लिए कहा है। अगर यह 545-540 रुपये के ऊपर बना रहता है तो थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए होल्ड करें। सिमी ने इसके लिए 575, 590, 600, 614 और 620 रुपये का लक्ष्य दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 528 रुपये पर होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment