आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज बुुधवार 18 अगस्त को अपनी तकनीकी रिपोर्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा(151.35) को 146.00-148.00 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 154.00 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 144.00 रुपये
- महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (335) को 327.00-330 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 346.00 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 320.00 रुपये रखें
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)
Add comment