तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में स्पाइसजेट (Spicejet), दीप इंडस्ट्रीज (Deep Industries) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने स्पाइसजेट (63.90) को फिर से 63-64 रुपये के स्तर पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 68,72 और 75-76 का लक्ष्य रखने के साथ ही इसे 1-2 महीने रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 59 रुपये रखा है। उन्होंने दीप इंडस्ट्रीज (294.65) को 290-295 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 310,322 और 334-340 रुपये के लक्ष्य रखने के साथ ही इसे 2-3 महीने रखने के लिए के कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर समापन आधार पर 275 रुपये के नीचे रखा है। टीवीएस मोटर(388.40) को दोबारा 388-384 रुपये के स्तर पर खरीदने और छोटी-मध्य अवधि में कैरी करने के लिए कहा है। इस सौदे में लक्ष्य 398, 405, 412 और 420-25 रुपये होगा। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 370 रुपये या समापन आधार पर 365 रुपये के नीचे होगा। इसे 2-3 महीने रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
IFB
Add comment