पीजीआईएम म्यूचुअल फंड कहाँ बढ़ा रहा है निवेश : अभिषेक तिवारी से बातचीत
हाल के महीनों में शेयर बाजार में गिरावट के बीच क्या रही है पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड की निवेश रणनीति और अब यह कहाँ बढ़ा रहा है अपना निवेश?
हाल के महीनों में शेयर बाजार में गिरावट के बीच क्या रही है पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड की निवेश रणनीति और अब यह कहाँ बढ़ा रहा है अपना निवेश?
कई महीनों से चल रही भारी गिरावट के बाद हाल में भारतीय शेयर बाजार तेजी से सँभला है। क्या निवेशक इस वापसी पर भरोसा कर सकते हैं? क्या बाजार वैश्विक अनिश्चितताओं, तिमाही नतीजों में घटती आय वृद्धि (Earning Growth) और मूल्यांकन की चिंताओं से उबर गया है?
Expert Vikas Sethi: लार्जकैप स्टॉक में मेरा फोकस बैंकों पर है और इसमें निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक मुझे वर्तमान स्तरों पर बहुत अच्छा दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक अच्छे स्तरों पर है और एचडीएफसी बैंक के साथ ही इसमें भी खरीदारी करने की सलाह है।
Expert Vikas Sethi: मेरा मानना है कि आईटी और फार्मा सेक्टर में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है। हमने देखा है कि बाजार की हाल की तेजी में आईटी क्षेत्र का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि अपने कारोबार के लिए अमेरिका पर निर्भर सेक्टर से अभी के लिए दूरी बनाना ठीक रहेगा।