Stock Market Analysis: कंजम्प्शन और कैपेक्स सेक्टर में क्या करें निवेशक?
Expert Vikas Sethi: उपभोग से मेरा मतलब सिर्फ एफएमसीजी स्टॉक नहीं है। इसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, घरेलू उपकरणों और दोपहिया वाहनों को भी शामिल करना चाहिए। इसके बाद कैपेक्स की थीम की बात करें, तो कैलेंडर वर्ष 2024 में हमने देखा कि चुनावी वर्ष होने के कारण सरकारी व्यय में काफी सुस्ती रही।