Nifty Prediction: गिरावट खत्म या अभी और गिरेगा बाजार - प्रकाश दीवान
Expert Prakash Deewan: इस पर सटीक टिप्पणी करना तो मुश्किल है, लेकिन बाजार में अभी भी गिरावट के लिए जगह है। बाजार पहले के मुकाबले काफी नीचे आ चुके हैं, लेकिन मूल्यांकन अब भी अधिक बना हुआ है। ये जरूर है कि हो सकता है बाजार अब उतनी बुरी तरह से न गिरे, लेकिन सुधार की गुंजाइश अब भी बाकी है।