फेडरल रिजर्व के कदम से क्यों घबराये दुनिया के बाजार : सिद्धार्थ चौधरी से बातचीत
फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने फिर से अपनी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती जरूर कर दी है, पर आगे के लिए उसके बोल कड़े हैं (hawkish tone)। इसके बाद से दुनिया भर में चाहे बॉन्ड बाजारों के यील्ड हों या शेयर बाजार हों, सब जगह भारी उथल-पुथल मची है।