
मैकलॉयड रसेल (Mcleod Russel) ने वियतनाम में एक समझौता किया है।
मैकलॉयड की सब्सीडियरी कंपनी फू बेन टी ने वियतनाम में एक चाय उत्पदान इकाई का अधिग्रहण करने के लिए नजोक हाई कंपनी के साथ समझौता किया है। इस चाय उत्पादन इकाई की वार्षिक उत्पादन क्षमता 12 लाख किलोग्राम है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:33 बजे यह 0.07% की बढ़त के साथ 301.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 जून 2014)
Add comment