आईटी कंपनी कोफोर्ज ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में एडजस्टेड आधार पर 51.8% की बढ़ोतरी दिखी है। कंपनी का मुनाफा एडजस्टेड आधार पर 133.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 202.2 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय में 27.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 2401 करोड़ रुपये से बढ़कर 3062.3 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की डॉलर आय में 26.8% की जबरदस्त तेजी दिखी है। डॉलर आय 29.14 करोड़ से बढ़कर 36.94 करोड़ रुपया हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी एडजस्टेड आधार पर बढ़त देखने को मिली है। मार्जिन 8.8% से बढ़कर 9.4% रहा है। आपको बता दें कि मौजूदा तिमाही के नतीजों में सिग्निटी टेक्नोलॉजी के आंकड़े भी शामिल है। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 के अंत तक सिग्निटी का कामकाजी मार्जिन 18% तक ले जाने का लक्ष्य है। दूसरी तिमाही में सिग्निटी का कामकाजी मार्जिन 16.2% था। कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो कामकाजी मुनाफे का 65-70% होना चाहिए। दिसंबर तिमाही में सिग्निटी के ग्राहकों के क्रॉस सेलिंग का असर देखने को मिल सकता है। नतीजों के बाद शेयर 11.14% चढ़ कर 7557.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2024)
Add comment