वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी (ITC Ltd) और टाटा समूह की टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd) के साथ ही आभूषण निर्माण क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख कंपनी टाइटन (Titan Company Ltd) में शानदार बढ़त देखने को मिली।
भारतीय शेयर बाजार को बजट में प्रस्तुत कुछ घोषणाएँ खास पसंद नहीं आईं और एसटीटी (सेक्योरिटीज ऐंड ट्रांजेक्शन टैक्स) और एलटीजीसी (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स) में बढ़त की घोषणा के साथ ही बाजार को तगड़ा झटका लगा और इसमें 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी।
हालाँकि बाजार जल्द संभले और मामूली सुस्ती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में टाईटन कंपनी, आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स, अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और एनटीपीसी रहे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोने और चाँदी पर मूल सीमा शुल्क घटाकर 6% करने के प्रस्ताव के बाद टाइटन और अन्य आभूषण शेयरों में उछाल आयी। टाइटन का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और इसके शेयर 6.53% बढ़कर 3466.85 रुपये पर पहुँच गये।
बजट में सरकार द्वारा ग्रामीण खपत को बढ़ाने के उपायों की घोषणा के बाद एफएमसीजी शेयरों में तेजी आई। इसके बाद आईटीसी के शेयर 5.50% की वृद्धि के साथ 492.20 रुपये पर पहुँच कर बंद हुए। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में आज 4.32% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा सत्र के दौरान अदानी पोर्ट्स और एनटीपीसी शेयर में क्रमश: 2.73% और 2.40% की उछाल आयी।
(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2024)