
यूएएन नंबर को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी कहा जाता है और यह 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। हर नौकरीपेशा व्यक्ति के पास अपना ईपीएफ खाता होता है, जिसके लिए यूएएन नंबर दिया जाता है। यूएएन नंबर के बिना आप पीएफ खाते से जानकारी नहीं ले पायेंगे या फिर पैसे नहीं निकाल पायेंगे।
ईपीएफ बैलेंस चेक करने या फिर पीएफ खाते से जुड़ा कोई भी काम हो तो उसके लिए यूएएन नंबर की जरूरत होती है। अगर आप यूएएन नंबर भूल गए हैं, तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान तरीकों से उसे दोबारा हासिल कर सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे करें यूएएन नंबर रिकवर
इसके लिए सबसे पहले आपको यूएएन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 'इंपॉर्टेंट लिंक' का विकल्प चुनना होगा। यहाँ पर आपको अपना यूएएन जानें (Know Your UAN) का विकल्प दिखाई देगा। अब आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर 'रिक्वेस्ट ओटीपी' पर क्लिक करना होगा और फिर दिये गये ऑप्शन पर ओटीपी नंबर दर्ज करना होगा। अब आपको ''शो माय यूएएन नंबर' पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको स्क्रीन पर यूएएन नंबर नजर आने लगेगा।
मैसेज भेजकर भी कर सकते हैं यूएएन पता
अगर आप एक ऐसी जगह रहते हैं, जहाँ इंटरनेट की दिक्कत है तो एसएमएस के जरिये भी आप यूएएन नंबर आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ द्वारा जारी किया गये नंबर 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिख कर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस पर ही कुछ वक्त बाद यूएएन नंबर की जानकारी मिल जायेगी।
(शेयर मंथन, 17 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)