
कई महीनों से चल रही भारी गिरावट के बाद हाल में भारतीय शेयर बाजार तेजी से सँभला है। क्या निवेशक इस वापसी पर भरोसा कर सकते हैं? क्या बाजार वैश्विक अनिश्चितताओं, तिमाही नतीजों में घटती आय वृद्धि (Earning Growth) और मूल्यांकन की चिंताओं से उबर गया है?
देखें जाने-माने बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 29 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)