
Expert Vikas Sethi: मेरे हिसाब से अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद करेक्शन का दौर शुरू हो गया है या होने वाला है। इसके अलावा बॉन्ड ईल्ड भी अब नीचे आ रहे हैं। यही कारण था, जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों ने भारत और चीन के बाजार से अपने निवेश का रुख अमेरिकी बाजारों की तरफ कर दिया था।
अब क्या है कि भारत और चीन के बाजार गिरावट के बाद आकर्षक मूल्यांकन पर आ रहे हैं। इससे विदेशी निवेशकों की वापसी की उम्मीद भी बढ़ गयी है। देखें इस बारे में सेठी फिनमार्ट के प्रबंध निदेशक विकास सेठी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 25 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)