मणिपाल हॉस्पिटल्स में 41% हिस्सेदारी लेगी सिंगापुर की टेमासेक
सिंगापुर की टेमासेक (Temasek) समर्थित शीरेस हेल्थकेयर इंडिया (Sheares Healthcare India) ने रंजन पई के नेतृत्व वाले मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (Manipal Health Enterprises) में अतिरिक्त 41% हिस्सेदारी खरीदने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। लेनदेन के बाद मणिपाल समूह के पास मणिपाल अस्पताल की करीब 30% हिस्सेदारी होगी, जबकि शीयर्स के पास 18% हिस्सेदारी रहेगी।