
Expert Prakash Deewan: कमाई में बढ़ोतरी एकदम से नहीं दिखेगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हमें कंपनियों की कमाई में दबाव दिखा था। वहीं तीसरी तिमाही में कई क्षेत्रों में ये दबाव हट गया था, तो कई जगह सुधार भी देखने को मिला था।
कमजोर कमाई का असर हमें बैंक, आईटी और एफएमसीजी क्षेत्रों में देखने को मिला था। लेकिन नये वित्त वर्ष 2025-26 में हमें कमाई में 16-17% तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है। मतलब कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ अच्छी रहने वाली है।
(शेयर मंथन, 21 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)