आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सीमेंस (Siemens) का मार्च फ्यूचर 1,035 से 1,045 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इसका लक्ष्य 1,135 रुपये रखा है।
इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 993 रुपये बताया गया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में यह सलाह देते हुए कहा है कि निफ्टी में इस समय सकारात्मक रुझान दिख रहा है। इसके अलावा मार्च सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) नजदीक होने के कारण ऐसे बहुत सारे शेयरों में बिकवाली सौदे कटने का रुझान दिख रहा है, जिनमें शॉर्ट ओपन इंट्रेस्ट ऊँचा है। सीमेंस भी ऐसे ही शेयरों में से एक है, जिसमें बिकवाली सौदे कटने (शॉर्ट कवरिंग) से मजबूती आने की उम्मीद है।
इसमें फिलहाल खुले सौदे (ओपन इंट्रेस्ट) 16 लाख शेयरों के हैं और अभी तक इसमें ज्यादा सौदे नहीं कटे हैं। हालाँकि इस शेयर में बिकवाली सौदे कटने से तेजी आने से भाव 1,135 रुपये की ओर जाने की उम्मीद है। साथ ही सीमेंस के कॉल ऑप्शन में खरीदारी होती दिख रही है, जिससे लगता है कि आने वाले सप्ताह में इस शेयर में मजबूती आयेगी। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2016)