
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज सोमवार 23 मई को एकदिनी कारोबार में ओएनजीसी (Union bank) मई कॉल और एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) मई कॉल का ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- ओएनजीसी 215 मई कॉलको 2.20-2.30 रुपये के बीच खरीदें
-ओएनजीसी 215 मई कॉल का लक्ष्य 4.20 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1.20 रुपये पर रखने की सलाह
- एक्साइड इंडस्ट्रीज 155 मई कॉलको 1.90-2.0 रुपये के बीच बेचें
- एक्साइड इंडस्ट्रीज 155 मई कॉल का लक्ष्य 4.00 रुपये रखें
- घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1.00 रुपये
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 मई 2016)